लोकसभा चुनाव: पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या भाजपा के लिए मतदान: अखिलेश यादव


BY- THE FIRE TEAM


आज देश भर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं, और पहले की तरह इस चरण में भी ईवीएम पे सवाल खड़े हो रहे हैं।

रामपुर से शिकायत मिली है कि 300 से अधिक ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी है। यह शिकायत सपा के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने की।

मामले के संज्ञान में आते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।

इससे पहले दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी ऐसा मामला सामने आया था जिसमे अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से कहा था कि अधिक से अधिक 15 मिनट में मशीन बदली जाए जिससे चुनाव में कोई बाधा ना आ सके।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या भाजपा के लिए मतदान। डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350+ प्रतिस्थापित किया जा रहा है। यह एक मतदान अभ्यास के लिए आपराधिक लापरवाही है जिसकी लागत 50,000 करोड़ रुपये है।क्या हमें डीएम @ECISVEEP पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?”

पहले भी अखिलेश यादव ईवीएम को लेके अपना पक्ष रख चुके हैं कि लोगों को इस टेक्नोलॉजी पे भरोसा नहीं हो रहा है और चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

बात दें कि, जहाँ ईवीएम मशीन बनी है उस देश में ईवीएम मशीन का प्रयोग ना होकर मतपत्रों का प्रयोग होता है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!