BY- THE FIRE TEAM
लोकसभा चुनाव 2019 में कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आ रही हैं। वहीं मॉकपोल में भी ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।
इलविस गोम्स संयोजक आम आदमी पार्टी गोआ, ने ट्वीट करके मॉकपोल के दौरान हुई ईवीएम की गड़बड़ी को लेके सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “शर्म का चुनाव? गोवा में 34 एसी में बूथ नंबर 31 पर 6 उम्मीदवारों में से प्रत्येक के लिए 9 वोटों के साथ मॉकपोल। कुल गिनती में बीजेपी को 17, कांग्रेस को 9, आप को 8. इंड 1 मिलता है। लूट है। @SpokipperECI, @CEO_Goa के दावे खोखले हैं। @AamAadmiParty मामले का संज्ञान लें।”
Election of shame ? Mock poll with 9 votes for each of 6 candidates in booth no 31 in 34 AC in Goa. Total count BJP gets 17, Cong 9 , Aap 8. Ind 1 . Robbery. @SpokespersonECI , @CEO_Goa claims are hollow . @AamAadmiParty pl take up
— Elvis Gomes (@ielvisgomes) April 23, 2019
इलविस गोम्स के इस ट्वीट का जवाब चीफ इलेक्शन अफसर गोआ में ट्वीट करके दिया।
चीफ इलेक्शन अफसर ने ट्वीट किया, “ईवीएम के संपूर्ण सेट को डीईओ दक्षिण गोवा की रिपोर्ट के अनुसार एसी 34, पीएस नंबर 31 के लिए बदल दिया गया है।”
Entire set of EVM has been replaced for AC 34, PS No 31 as per report from DEO South Goa. https://t.co/MNIwGUdAcU
— Chief Electoral Office, Goa (@CEO_Goa) April 23, 2019
इलविस गोम्स के ट्वीट को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया।
अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुऐ लिखा, “गोवा में “दोषपूर्ण” ईवीएम भी अन्य वोटों को भाजपा में स्थानांतरित करती है। क्या ये वास्तव में दोषपूर्ण हैं या इस तरह से प्रोग्राम किए गए हैं?”
“Faulty” EVM in Goa also transfers others votes to BJP. Are these really faulty or programmed in this fashion? https://t.co/zI9e6IVFUV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 23, 2019
खराब ईवीएम के मामले लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ही सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल भी फिर से खड़े हो रहे हैं।