BY- THE FIRE TEAM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सीतापुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र में अपनी मजबूत सरकार के फायदे बताए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा जा रहा है, नक्सलवाद खत्म किया जा रहा है, ये सिर्फ मजबूत सरकार होने वजह से संभव हो पााया है।
इसी तरह की कई और उपलब्धियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को बताई, पर शायद जनता को यह सब रास ना आया। जनता के बुनियादी मुद्दों पे कोई चर्चा नही की गई।
बुनियादी मुद्दे जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महंगाई आदि पे बात ना करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ आतंकवाद, पाकिस्तान की बात करते रहे।
बुनियादी मुद्दे जो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से गायब थे उसे लेकर जनता आक्रोश में आ गयी और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण समाप्त होने के बाद जैसे ही प्रशासन हटा तो जनता ने सारा गुस्सा कुर्सियों पे निकाल दिया।
भीड़ ने वहां रक्खी कुर्सियों को जमकर तोड़ा और नारेबाजी भी की, शायद जनता समझ गयी है कि केंद्र सरकार सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है और बुनियादी मुद्दों से जनता को भटका के रखना चाहती है।