BY-THE FIRE TEAM
इस समय देश में जो लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है उसमें निश्चित तौर पर भाग लेना हर भारतीय नागरिक का परम कर्त्तव्य है. लेकिन किसी भी चुनाव, चाहे वो लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव हो,
मतदान करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है. कई बार मतदाता सूची में परिवर्तन होने से कुछ लोगों के नाम भूलवश सूची से बाहर हो जाते हैं, नतीजन वो मतदान नहीं कर पाते.
इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं.
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं और छठे चरण के मतदान 12 मई को होने वाले हैं. वहीं चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को सम्पन्न होगा.
सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे,
वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No. यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा. अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो
दूसरी टैब (EPIC No.) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास EPIC No. नहीं है तो ‘विवरण द्वारा खोज’ पर क्लिक करें.
नाम/Name – अपना पूरा नाम यहां लिखें
पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें.
लिंग / Gender- अपने जेंडर का चुनाव करें.
उम्र / Age या जन्म तिथि / DoB- इनमें से किसी एक की जानकारी दें.
राज्य / State- अपने राज्य का चयन करें.
जिला / District- अपने जिले का चयन करें.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency- अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें.
कोड/ Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें.
3. डिटेल्स दर्ज करने के बाद ‘ खोजें/ Search’ पर क्लिक करें.
4. इसके बाद नीचे दिखाई दे रही तस्वीर जैसी जानकारी आपके सामने होगी.
5. यहां पर दिखाए गए कुल परिणामों में से अपना चुनाव करके ‘View Details’ पर क्लिक करें.
6. आपकी सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी. नीचे दिए गए ‘मतदाता सूचना प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएंगी.
7. यदि अपनी डिटेल्स डालने के बाद आपकी मतदाता सूचनाएं नहीं दिखती हैं तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर बात कर सकते हैं.