BY- THE FIRE TEAM
दिल्ली के बटला हाउस स्थित सामुदायिक केंद्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन मुस्लिम मंच द्वारा किया गया। इफ्तार पार्टी में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के अलावा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े कई नेताओं ने भाग लिया।
इमरान चौधरी जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक हैं, बताया कि यह संगठन हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करता है और इस बार दिल्ली के बटला हाउस को इफ्तार पार्टी के लिए चुना गया था।
इस बात को मानते हुए की चुनाव के चलते इस साल इफ्तार पार्टी का आयोजन जल्दी कराया गया इमरान चौधरी ने बताया कि इस साल से इफ्तार के अलावा सहरी भी शुरू कराई जा रही है।
इमरान चौधरी ने बताया कि 2002 में मुस्लिम मंच बनाने के बाद से 2007-08 से संगठन की तरफ से लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया जाता रहा है।
उन्होंने बताया कि यह पार्टी चुनाव की वजह से नहीं बल्कि इस पार्टी का मकसद लोगों में आपसी सौहाद्र ओर एकजुटता पैदा करना है और इसलिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है।
केजरीवाल सरकार और निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि वे इमामों की सैलरी बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन चुनावी मौसम में ऐसा करना सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश मात्र है।
हालांकि, दिल्ली में वर्तमान की आम आदमी पार्टी भी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करती आई है, 2018 के रमजान में सरकार की तरफ से एक बड़ी पार्टी का आयोजन हुआ था जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद शामिल हुए थे।
लेकिन इस साल केजरीवाल सरकार की तरफ से इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेके अभी तक कोई जानकारी नहीं है।