देश में बढ़ता कोरोनावायरस संक्रमण जहां दिन दूनी रात चौगुनी गति से अपने पैर फैला रहा है, उसको देखते हुए सरकार रोज नई-नई गाइडलाइंस जारी कर रही है.
इस गाइडलाइंस को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है क्योंकि यह भेदभावपरक है. यह बहुत ही अश्चार्यजनक है कि जो नेता दिन में लाखों की संख्या वाली भीड़ को रैली के रूप में इस्तेमाल करता है,
वही नेता 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी का संदेश देता फिर रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है.
एक महिला अपने पति के साथ बिना ‘मास्क’ और ‘कर्फ्यू पास’ के दरियागंज इलाके में कार में बैठ कर के जा रही थी. जब पुलिस ने उसे रोका तो उस महिला ने पुलिस वालों को ही खरी-खरी सुनाना शुरू कर दी.
उसने कहा कि अगर वह अपनी औकात पर आ गई तो पीएम और सीएम से सड़क पर चने बिकवा देगी. इस लड़की ने कहा कि-
“तुम लोगों ने कोरोनावायरस के नाम पर जो ड्रामा फैला रखा है वह नहीं चलेगा. मैं कोई चालान नहीं करूंगी और यही सब के सामने अपने पति को किस भी करूंगी जो तुम कर सकते हो कर लो.”
दरअसल दिल्ली में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए उच्च न्यायालय ने कहा था कि यदि कोई शख्स गाड़ी में अकेला भी बैठा है तो भी उसे मास्क पहनना जरूरी है.
इसी आदेश का विरोध इस दंपत्ति ने किया, जब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि
ऐसे लोगों की वजह से देश में कोरोनावायरस फैल रहा है जो लोग कानून के रक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं हम किस तरह समझाया जाए यह एक जटिल प्रश्न है.