दिल्ली उच्च न्यायालय में दीपक सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित दवाओं और रेमडेसिविर टीके को लेकर हो रही कालाबाजारी के संदर्भ में याचिका दायर की गई थी.
इसमें बताया गया था कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं जैसे दिलीप पांडे, विधायक इमरान हुसैन आदि के द्वारा किस तरीके से अवैध रूप में दवाओं का वितरण किया जा रहा है?
“कोरोना पीड़ितों की मदद करूंगा, भले ही मोदी-अमित शाह मुझे फांसी चढ़ा दें”: दिल्ली पुलिस की पूछताछ पर बोले AAP विधायक दिलीप पांडेhttps://t.co/K2U1n1ECod
— जनता का रिपोर्टर (@HindiJKR) May 12, 2021
कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे से कड़ी पूछताछ की हालांकि पांडे ने अपने ट्विटर के जरिए बताया कि-
“किसी की मदद करना भी मोदी राज में गुनाह हो गया है. मेरा पूरा परिवार कोरोना संक्रमण से परेशान है. फिरभी क्राइम ब्रांच के लोगों द्वारा मुझसे यह पूछा जा रहा है कि मैंने लोगों की मदद कैसे कर दिया, जवाब दो.”
पप्पू यादव के बाद दिलीप पांडे; जान बचाने वालों को क्यों परेशान किया जा रहा है? –#Corona #COVID19 @dilipkpandey #COVIDEmergencyIndia #coronavirus https://t.co/sbPvArIRVT via
— Satya Hindi (@SatyaHindi) May 12, 2021
मैं स्पष्ट तौर पर बता देना चाहता हूं कि एक बार नहीं हजार बार पीड़ितों की मदद करूंगा भले ही इस बात के लिए मोदी- अमित शाह मुझे फांसी दे दें.