आखिर कोरोना संक्रमण की मार मोदी-योगी की रैलियों पर क्यों नहीं पड़ती है?: आप नेता संजय सिंह

देश में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि पुनः बड़े स्तर पर राज्यों में लॉकडाउन घोषित हो सकता है.

हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करके कोविड समीक्षा कर रहे हैं किंतु मुंबई-दिल्ली से आने वाली उत्तर प्रदेश एवं बिहार की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखकर कई अनछुए प्रश्नों को उठ रहे हैं.

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि- मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि-

“जब पीएम, एचएम और सीएम की चुनाव रैली हो सकती है तो अतिरिक्त ट्रेनें चला कर मजदूरों को उनके घर क्यों नहीं वापस पहुंचा दिया जा रहा है.”

आखिर मजदूरों से इतनी नफरत क्यों कर रही है सरकार? क्या सरकार ने पुनः उनके जीवन को संकट में डालने का निर्णय कर लिया है?

आपको यहां बता दें कि जब यूपी, बिहार की तरफ लौटने वाले मजदूरों से घर वापसी का जब कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछली बार करोना संक्रमण के मामले बढ़े थे

और सरकार के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के कारण उन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे नहीं चाहते हैं कि पुनः उन्हें कुछ इस तरह के जीवन संकट सम्बंधित चुनौतियों से जूझना पड़े.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!