राज्यसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो यहां पेगासस जासूसी कांड से लेकर पूर्व में हुए राफेल में दलाली तक के मुद्दे को लेकर भारी शोर-शराबा और हंगामा नजर आया.
कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जबकि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अपने साथियों के साथ राफेल डील के मुद्दे को लेकर नारेबाजी करते नजर आए.
आप नेता संजय सिंह ने पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और वर्तमान में राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को जेल में डालने तक की मांग कर डाली.
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का राज्यसभा सांसद बनने का नापाक और काला सफर!!#PegasusSnoopgate https://t.co/68cy0ADYl3
— Abhishek Tyagi (@AbhishekTyagi_) July 24, 2021
राजस्व सदन में संजय सिंह ने तीखे तेवर दिखाते हुए राफेल की जांच में धांधली के साथ ही राम मंदिर निर्माण में हुई चंदे की चोरी को बंद करने का की मांग किया तथा
केंद्र सरकार के द्वारा पारित तीनों कृषि दिलों को भी वापस लेने की बात रखा. इस भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं हो सकी और इसे स्थगित कर दिया गया.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह खुले तौर पर राफेल डील में हुए घोटाला को मुद्दा बनाते हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को निशाने पर लेते हुए कहा कि-” उन्होंने सरकार के पक्ष में फैसला देकर अपने राज्यसभा की सीट पक्का कराया है.”