जानी-मानी अभिनेत्री मोना सिंह ने हालिया रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखी गई थी.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही धमाका न मचा पाई हो किंतु मोना सिंह ने अपने अभिनय की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है.
इस फिल्म में मोना ने लाल सिंह की मां की भूमिका निभाया था. अब वह अपनी आने वाली फिल्म एक चुप के जरिए महिलाओं के विरुद्ध चल रहे घरेलू हिंसा को लेकर चर्चे में हैं.
इस फिल्म का निर्माण अमृता मेनडोजा तथा सोनया वी कपूर ने m5 इंटरटेनमेंट के बैनर के अंतर्गत किया है.
यह फिल्म ‘महिला केंद्रित’ है जिसमें एक ऐसी कहानी का सांचा खींचा गया है जो लॉकडाउन के दौरान हुई घरेलू हिंसा पर आधारित है.
लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा पर केंद्रित है मोना सिंह की 'एक चुप' शॉर्ट फिल्म#MonaSingh #EkChuphttps://t.co/qaA1KwhjIX
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) September 13, 2022
हम जानते हैं कि भारत में अधिकतर माँए घरेलू हिंसा के मुद्दे पर अपनी बेटियों को चुप रहने के लिए कहती हैं और यह कह कर आश्वासन देती हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.
किंतु मोना सिंह इस तथ्य से सहमत नहीं हैं, वह कहती हैं कि महिलाओं को भी अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना जरूरी है और यह कहीं ना कहीं फिल्म में प्रदर्शित किया गया है.