- ‘पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन’ जिला इकाई की बैठक में सदस्यों ने उठाई पत्रकार हितों की आवाज
गोरखपुर: ‘पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन’ के रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई,
जिसमें संगठन की मजबूती व एकजुटता का संकल्प लेने के साथ ही संगठन विस्तार व सदस्यों के सामुहिक बीमा कवर देने को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक एडवोकेट जेपी गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता को ‘लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ’ कहा जाता है, लेकिन सरकार की तरफ से पत्रकारों के लिए कोई भी व्यवस्था नही की जाती है.
ऐसे में हम पत्रकारों को संगठित होकर अपने हक की आवाज को बुलंद करना होगा, अगर सरकार पत्रकारों को कुछ सुविधा दे भी रही है तो उनमें भी मान्यता और गैर मान्यता का विभेद कर रही है.
उन्होंने सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सुविधाएं देने की मांग किया और जिला मुख्यालयों के साथ ही तहसील व ब्लॉक
मुख्यालयों पर प्रेस क्लब अथवा जन संवाद केंद्र बनाने की मांग किया, जिससे किसी पीड़ित, शोषित की आवाज को कोई दबा ना सके.
प्रांतीय संगठन मंत्री घनश्याम कसौधन ने सदस्यों से सक्रिय रहते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील किया. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद पांडेय व जिला मंत्री
जेपी कुशवाहा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। और वर्ष 2021 के लिए संगठन का एजेंडा प्रस्तुत किया. बैठक में सदस्यों की सक्रियता व निष्क्रियता को लेकर चर्चा हुई
तथा कई बैठकों में नही आने वालों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्णय हुआ. अमर उजाला के पत्रकार वेद प्रकाश यादव को संगठन की सदस्यता दिलाई गई तथा
जिला महामंत्री सुनिल सिंह की अस्वस्थता के कारण जिला मंत्री जेपी कुशवाहा को पदोन्नती देकर जिला महामंत्री बनाया गया. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रामसजीव उर्फ रिंकू मिश्र,
अनुशासन समिति के सदस्य अखिलेश तिवारी व राजकुमार यादव, चौरी-चौरा तहसील अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ल, गोला के संयोजक राजेश पांडेय व अध्यक्ष राकेश कुमार यादव,
बांसगांव के अध्यक्ष कृपाशंकर राय, रामसुमेर पांडेय व वेद प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे.