टोलो संवाद कमिटी ने अफगानिस्तान के सांसदों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ के 70 प्रतिशत सांसदों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है.
हालाँकि इनमें से कई ठीक भी हो रहे हैं किन्तु स्थिति नाजुक बनी हुई है, इस विषय में हेरात प्रान्त की सांसद सिमिन बरकजई ने कहा है कि-“अधिकांश नेताओं में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं और लगभग सबको घरों के अतिरिक्त अस्पतालों तक क्वारेंटाइन किया जा चुका है.”
ध्यान देने वाला पहलू यह है कि अधिकतर सांसद इस कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. यही वजह है कि ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि ये सांसद शोरा में जल्द लौटेंगे और अपना कार्यभार संभालेंगे.
आपको यहाँ बताते चलें कि यदि अफगानिस्तान में कोरोना का प्रकोप देखा जाये तो लगभग 34,855 मामले दर्ज किये गए हैं जबकि इनमें ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 30,000 से ऊपर है,
यद्यपि 994 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि भी हुई है. चुँकि सांसदों के ठीक होने की दर का अनुपात अच्छा है इसलिए खतरे की संभावना कम बनी हुई है.