अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उपराष्ट्रपति सालेह के काफिले पर हुआ आतंकी हमला

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने उस समय उपराष्ट्रपति आमिरउल्लाह सालेह के काफिले को निशाना बनाया है जब वह काम के लिए अपने घर से निकल चुके थे.

हालांकि इस हमले में उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वह सुरक्षित हैं. इस विषय में सालेह की मीडिया कार्यालय के प्रमुख रिजवान मुराद ने बताया है कि-

“यह आतंकवादी हमला है और असफल रहा है किन्तु सालेह सुरक्षित और ठीक अवस्था में हैं, हालाँकि काफिले में चलने वाली गाड़ियों को कुछ क्षति पहुँची है.”

घटना के पीछे वास्तविक वजह क्या है, अभी यह पता नहीं चल सका है किंतु इसकी जांच जारी है और अधिकारीगण इसका पता लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

आपको यहां पर बता दें कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को लेकर किए गए सर्वेक्षण में पता चला है कि अफगानिस्तान अभी भी टॉप रैंकिंग पर बना हुआ है,

जहां इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं और निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने का कार्य किया जाता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!