अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने उस समय उपराष्ट्रपति आमिरउल्लाह सालेह के काफिले को निशाना बनाया है जब वह काम के लिए अपने घर से निकल चुके थे.
हालांकि इस हमले में उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वह सुरक्षित हैं. इस विषय में सालेह की मीडिया कार्यालय के प्रमुख रिजवान मुराद ने बताया है कि-
“यह आतंकवादी हमला है और असफल रहा है किन्तु सालेह सुरक्षित और ठीक अवस्था में हैं, हालाँकि काफिले में चलने वाली गाड़ियों को कुछ क्षति पहुँची है.”
An explosion targeting the convoy of Afghanistan’s Vice President Amrullah Saleh rocked central #Kabul early Wednesday. According to officials of the country, this terrorist attack has failed and Amrullah Saleh is safe.
Mohammed Saleh brings you the latest on this story pic.twitter.com/sxtiEOLo0Q
— WION (@WIONews) September 9, 2020
घटना के पीछे वास्तविक वजह क्या है, अभी यह पता नहीं चल सका है किंतु इसकी जांच जारी है और अधिकारीगण इसका पता लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
इस हमले में 2 लोग मारे गए और अभी तक 12 के घायल होने की सूचना है। काफिले के अंत में चल रही गाड़ियों को नुकसान पहुँचा। धमाके के बाद…#Afghanistan #TerroristAttack #AmrullahSalehhttps://t.co/xKP0vCUlSZ
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 9, 2020
आपको यहां पर बता दें कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को लेकर किए गए सर्वेक्षण में पता चला है कि अफगानिस्तान अभी भी टॉप रैंकिंग पर बना हुआ है,
जहां इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं और निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने का कार्य किया जाता है.