BY- THE FIRE TEAM
‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ योजना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि देश के किसानों को संकट में डालकर अब ‘कैश फॉर वोट’ की योजना शुरू की गई है।
ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए चिदंबरम ने कहा, “भाजपा इस सच्चाई में जी रही है कि हताशा के समय हताशा भरे कदम उठाने की भी जरूरत होती है।”
बीजेपी इस सच्चाई में जी रही है कि 'हताशा के वक्त में हताश उपायों की जरूरत है'
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 25, 2019
इसके अलावा चिदंबरम ने ट्वीट किया जिसमें भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘कैश फॉर वोट’ योजना शुरू की है। किसानों को कर्ज और भयंकर संकट में डालने के बाद भाजपा उन्हें 17 रुपये प्रति दिन, प्रति परिवार की मामूली रकम के सहारे दिलासा देने की कोशिश कर रही है।”
पीएम ने 'कैश फॉर वोट' योजना शुरू की है। किसानों को कर्ज और भयंकर संकट में डालने के बाद, भाजपा उन्हें 17 रुपये प्रति दिन, प्रति परिवार की मामूली रकम के सहारे दिलासा देने की कोशिश कर रही है!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 25, 2019
रियाल स्टेट क्षेत्र में जीएसटी दर में कटौती को लेके भी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “निर्माण क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में कटौती। यह ज्ञान तब कहां था जब हमने सरकार से कहा था कि कई और उच्च दरों के जरिये वे जीएसटी का मजाक बना रहे हैं ?”
निर्माण क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में कटौती। यह ज्ञान तब कहां था जब हमने सरकार से कहा था कि कई और उच्च दरों के जरिये वे जीएसटी का मजाक बना रहे हैं?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 25, 2019