अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 99 साल की उम्र में निधन

प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का आज सुबह 6 बजे के करीब निधन हो गया है. वे 99 साल की थीं.

हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली है. बीते मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

https://twitter.com/ayshawahid_/status/1608650793363869698?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608650793363869698%7Ctwgr%5Eb69e9d2bf41ae1e8f2b8399ffae564dab3eeb80b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fayshawahid_2Fstatus2F1608650793363869698widget%3DTweet

उन्हें कफ की शिकायत भी थी. PM मोदी ने ट्वीट कर हीराबा के निधन की जानकारी दी है. आज सुबह सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.

“मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीमार हीराबा को देखने अहमदाबाद पहुंचे थे. वे करीब एक घंटे 20 मिनट अस्पताल में रहे थे.

इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत करके मां की तबीयत और इलाज के बारे में जानकारी लिया था.  अस्पताल में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!