गोरखपुर: कहते हैं इस दुनिया में किसी जरूरतमंद को रक्त दान देना सबसे बड़ा पुण्य समझा जाता है. शायद यही वजह है कि बहुत से लोग इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के उद्देश्य से आगे आते हैं.
इस मुहीम को जन अनुकूल बनाने के लिए विगत 40 दिनों से तैयारी करके ‘ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन’ ने इंदिरा बाल विहार तिराहे पर रक्तदान शिविर लगाया था जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक था.
शिविर में रक्त वीरों ने 107 यूनिट रक्तदान करके रिकॉर्ड कायम किया है. इस विषय में जानकारी देते हुए AIMRA के महानगर अध्यक्ष दिनेश मोदी ने बताया कि-
“शिविर की तैयारी 40 दिनों से शुरू की गई थी. विभिन्न माध्यमों से रक्त दाताओं से वार्ता की गई और उन्हें रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
सबसे बड़ी बात यह थी कि 18 वर्ष से ऊपर के नए युवा काफी संख्या में पहली बार रक्तदान करने आए. सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया.”
रक्तदान शिविर ठीक 10:00 बजे शुरू हो गया जो सायंकाल 6:30 तक अनवरत रूप से चलते हुए समाप्त हुआ. रक्त वीरों की संख्या को
बढ़ाने के लिए रेडियो सिटी 91.9 एफएम FM ने काफी प्रचार किया था जिसके लिए दिनेश मोदी जी ने उनका आभार व्यक्त किया.
शिविर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ रक्तदान लेने के लिए पूरे दिन मेहनत करती रही और रिकॉर्ड 107 यूनिट रक्त कलेक्ट किया.
यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश प्रसाद का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ देकर किया गया, साथ ही ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राजेश राय जी का स्वागत AIMRA किया गया.
ब्लड बैंक टीम में डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ मीनाक्षी, विनय जी और भी बहुत सारे लोग थे जिन्होंने सभी रक्त दाताओं का हीमोग्लोबिन चेक करने के उपरांत ब्लड लिया.
तपती धूप तथा भीषण गर्मी होने के बावजूद भी जिस तरह से रक्त दान करने के लिए लोग सामने आए उसकी खूब प्रशंसा करते हुए दिनेश मोदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजय जुमनानी, शम्मी जुमनानी, संदीप जयसवाल, दिलीप जयसवाल, संजय गर्ग, शरद चटर्जी,
नितिन जायसवाल और मारवाड़ी सेवा समिति के कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है.