काशी मांगे सम्पूर्ण एम्स : देश वासियों के अपील पर डॉ ओमशंकर ने तोड़ा अनशन,संघर्ष रहेगा जारी


BY- THE FIRE TEAM


वाराणसी : काशी मांगे सम्पूर्ण एम्स आंदोलन के जरिये एम्स की मांग को लेकर 20 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर बैठे डॉ ओमशंकर ने काशीवासियों के विशेष आग्रह पर अपना अनशन तोड़ा ,इस बीच डॉ ओमशंकर ने कहा कि यह स्वास्थ्य क्रांति सम्पूर्ण देशवासियों को समर्पित है ,और यह भारत के हर नागरिकों की लड़ाई है जिसे हम सबको मिलकर लड़ना होगा ।

मैं देशवासियों की जनभावना का सम्मान करते हुए तथा शहर के सम्मानित अभिभावकों का सम्मान करते हुए अनशन तोड़ रहा हूं ।लेकिन देश और काशीवासियों को स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं । तथा यह संघर्ष आजीवन जारी रहेगा ।यह आंदोलन देश को समर्पित है और आगे देशवासी भी स्वास्थ्य के इस मौलिक अधिकार की इस मुहिम को अपना समझे तथा सहयोग करे।

डॉ ओमशंकर ने आमरण अनशन के बीच काशीवासियों, तथा दूर दराज के सभी जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक अजय राय व समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा पूर्व सपा विघायक रीबू श्रीवास्तव पूर्व राज्यमंत्री ओमप्रकाश सिंह सहित सभी समर्थको और शुभचिंतको,और सहयोगियों का आभार जताया ।

इस दौरान अन्य समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों जिसमें रहस्य प्रेमानंद ,फादर आनन्द ,मुफ़्ती ए शहर अब्दुल बातिन नोमानी ,साहित्य्कार काशीनाथ सिंह,प्रो चौथीराम यादव ,कबीरमठ के महंत ने डॉ ओमशंकर से अनशन तोड़ने का आग्रह किया ।जिसके पश्चात बच्ची के हाथों जूस पीकर डॉ ओमशंकर ने अपना अनशन तोड़ा ।अमन यादव, विबेक,विकास सिंह ,धनंजय सुग्गू, ,रामाशीष यादव,जितेन्द्र मालिक,समीर आलम,संतोष कुमार,अनिल राम,कमलाकांत,राधेश्याम, उमेश यादब,नीरज निर्भीक, सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे ।

गणतंत्र दिवस से पूर्व देश को सद्भावना का संदेश : काशी मांगे एम्स आंदोलन के आमरण अनशन के बीच अनशन स्थल पर गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली ।काशी के साहित्य जगत की हस्ती में डॉ काशीनाथ सिंह,प्रो चौथीराम राम यादव,मुफ़्ती ए शहर अब्दुल बातिन नोमानी,फादर आनंद,रहस्य प्रेमानंद ने एक समवेत स्वर में डॉ ओमशंकर से अनशन तोड़ने की अपील किया और काशीवासियों से आग्रह किया कि इस आंदोलन को और आगे ले जाना है ।जिसके लिए डॉ साहब का जिंदा रहना जरूरी है ।

यह आवाम की लड़ाई है और डॉ ओमशंकर एक जरिया है इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए और आवाम को भी इस तरह के मुद्दे पर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा ।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!