उत्तर प्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं जिसको लेकर ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्य बनने की ख्वाहिश रखने वाले प्रतिनिधि जोर-शोर से अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं.
42 वर्षीय उद्यमी अनिल यादव जो अहमदाबाद में जींस पैंट मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्री चलाता है, अपने गृह जनपद में आकर प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था.
https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1376807197166825474?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1376807197166825474%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fazamgarhpolice2Fstatus2F1376807197166825474widget%3DTweet
किंतु होली के दिन जब आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में गांव के लोगों के बीच कुछ आपसी विवाद हो गया तो 29 मार्च की रात करीब 8:00 बजे उनकी कुशल-क्षेम पूछने तथा
जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से जब अनिल यादव ने विपक्षियों से बात किया तो वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे लोगों ने अनिल को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया जिसके कारण वह अधमरा हो गया.
अनिल के परिजन और गांव के अन्य जिम्मेदार लोग जब इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज इलाज के लिए पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दुखद पहलू यह है कि पुलिस को सूचित किए जाने के बावजूद 3 घंटे देरी से पहुंची और अनिल यादव की लाश को थाने लेकर गई.
इस घटना के पश्चात गांव में हिंसा की आशंका को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
ग्रामीणों का कहना है कि अनिल यादव अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था और ग्राम प्रधान बनने का सपना लेकर वह अहमदाबाद से घर आया था.