‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ के प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा अजान को लेकर किया गया विवाद धीरे-धीरे सुर्खियां बटोरते हुए केरल होकर कर्नाटक पहुंच गया.
इस विषय में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है.
अगर हम अजान और हनुमान चालीसा जैसे मुद्दों पर बात करेंगे तो इससे विवाद ही पैदा होगा.
आपको यहां बताते चलें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अजान के विषय में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल बंद
अजान विवाद को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने बताया बकवास, कहा- ये भी कोई मुद्दा है क्या https://t.co/I8eGZ8dTq4
— My Nation News (@MNNewsLive) April 8, 2022
होना चाहिए, नहीं तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हम हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देंगे.
इस बयान को हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने आधार बनाकर कई जगहों पर विवादास्पद धार्मिक टिप्पणियां करना शुरू कर दिया.
लोगों का कहना था कि मस्जिदों में अजान होने की वजह से आस-पास रह रहे लोगों को परेशानी होती है.
आज यह मुद्दा संभवत: पेचीदा नहीं हुआ होता तो कर्नाटक हाई कोर्ट अजान को लेकर इतना सस्ता नहीं हुआ होता.
हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट ने अजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर की डीसीबल यूनिट को तय कर दिया है.
इसके साथ ही दोनों संप्रदायों के बीच समन्वय और सामंजस्य बनाए रखने का भी आदेश जारी किया है.