उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
इसी क्रम में 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा निकालकर अपना वर्चस्व दिखाया, इस साइकिल रैली के अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने दावा किया है कि-
“पहले वह राज्य में 350 सीटों पर जीत दर्ज करने का विश्वास रखते थे किंतु जिस तरह जनता में भाजपा के प्रति गुस्सा व्याप्त है उसको देख कर ऐसा लगता है कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी.”
मीडिया से बातचीत करने के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता कहते हैं कि योगी जी 18 घंटे काम करते हैं, फिर भी वह सुबह 4:00 बजे उठ जाते हैं.
अखिलेश ने कहा कि मैंने कभी भी इतनी कड़ी मेहनत नहीं किया हालांकि यह बात इन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में व्यक्त किया. अखिलेश ने पूछा कि-
“यदि आदित्यनाथ इतनी सुबह उठ जाते हैं तो करते क्या हैं जनता को यह बताया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा.” अखिलेश यादव के प्रश्न का जवाब कॉमेडियन राजीव निगम ने ट्विटर के जरिए देते हुए कहा कि-
CM योगी के बड़े-बड़े दावों पर कॉमेडियन राजीव निगम ने ली चुटकी, बोले- कहीं पकड़कर कोई जॉब न दे दे.https://t.co/SOb7pRLlRn
— VIZHPUNEET (@vizhpuneet) March 23, 2021
“4:00 बजने वाले हैं, मैं सिर्फ इसलिए जाग रहा हूं कि देख सकूं कि 4:00 बजे उठकर योगी जी कहां रोजगार बांटने जाते हैं.
आपको बताते चलें कि 4 वर्षों में योगी आदित्यनाथ में यह दावा किया है कि उन्होंने लाखों रोजगार दिया है. हालाँकि सच्चाई यह है कि
हर रोज छात्रों द्वारा योगी को रोजगार के मुद्दे पर को घेरा जाता है, विरोध प्रदर्शन होते हैं जिसको शांत करने के लिए योगी सरकार की पुलिस लाठीचार्ज करती है.