अखिलेश यादव ने बाबा मुख्यमंत्री पर कसा तंज बोले बलिया बनाम छलिया का है चुनाव

विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांच चरण पूरे हो चुके हैं छठे चरण का मतदान जो 3 मार्च को होना है जिसमें सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

इसी क्रम में नेताओं की जुबानी जंग भी सर चढ़कर बोल रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा है.

छठे चरण के मतदान से पूर्व बलिया जिले के फेफना में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि

“भाजपा ने जनता के साथ छल किया है. बलिया के लोग भली-भांति जानते हैं कि बीजेपी ने उन्हें कितनी बार छला है.”

यही वजह है कि विधानसभा चुनाव अब बलिया बना छलिया दिखाई दे रहा है अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वालों ने वादा किया था कि उनकी सरकार आएगी तो किसानों की आय दुगनी हो जाएगी.

किसान बताएं कि क्या उनकी आय दुगनी हो गई? क्या किसानों को खाद मिल रही है? क्या समर्थन मूल्य पर उनकी फसलों की खरीद हो पा रही है.?

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि अब तो बीजेपी के सहयोगी भी जान गए हैं कि इस पार्टी के लोग बोलते हैं.

बीजेपी के छोटा नेता छोटा झूठ बोलते हैं और बड़ा नेता बड़ा झूठ बोल रहा है और जो सबसे बड़े नेता हैं, सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं.

बलिया में जनसभा को आश्वस्त करते हुए अखिलेश ने बताया कि बलिया के लोगों ने हमेशा राजनीति को एक नई दिशा दी है.

यह कोई चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.

मुझे खुशी है कि समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी मिलकर इस देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने में जुटे हुए हैं.

अंतिम तौर पर अखिलेश यादव ने बताया कि मैं बलियावासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जो विकास की गति समाजवादी सरकार में थी

उसे सरकार बनने के बाद और तेज किया जाएगा क्योंकि जब विकास होगा तभी हमारा किसान खुशहाल होगा तथा हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिलेगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!