BY- THE FIRE TEAM
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार गठबंधन में सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
हालांकि, पहले भी जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने भी अपनी यह मंशा जाहिर की है कि वे मायावती को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं लेकिन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सपा, बसपा ओर रालोद के बीच हुए गठबंधन के बाद पहली बार यह बयान आया है।
पहले जब भी मीडिया में अखिलेश यादव से गठबंधन में किसे प्रधानमंत्री बनाया जाएगा सवाल किया जाता था तो वे इस बात को यह कहकर टाल देते थे कि वो बाद में देखा जाएगा अभी नजर चुनाव पर है।
पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अखिलेश ने मायावती के साथ अब तक का सबसे बड़ा धोखा किया है, जिसके जवाब में अब अखिलेश यादव ने खुलकर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है।
देखा जाए तो पीएम मोदी ने यह अपना बयान गठबंधन में फुट डालने के लिए दिया था और अब शायद उनका यह प्लान फेल हो गया है।