अमेजॉन के संस्थापक जैफ बेजॉस ने छोड़ा सीईओ का पद, अब एंडी जेसी संभालेंगे यह जिम्मेदारी

(सईद आलम खान की रिपोर्ट)

  • जैफ बेजॉस ने ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया को शुरू करने के अतिरिक्त उसे वैश्विक पहचान दिलाई 

आज से 27 वर्षों पूर्व 5 जुलाई 1994 को अमेज़न की शुरुआत जैफ बेजॉस ने एक छोटे से गैरेज से किया था उनकी लगातार मेहनत और कार्य समर्पण की भावना ने इस कंपनी को वैश्विक पहचान दी है.

इसी कंपनी में अमेज़न का क्लाउड सेटअप चलाने वाले एनडी जेसी ने सीईओ के रूप में पदभार संभाला है. आपको यहां बताते चलें कि अमेज़न की शुरुआत 1994 में ऑनलाइन बुक स्टोर के तौर पर शुरू हुई थी.

उसके बाद बेजॉस और उनके कुछ कर्मचारियों ने मिलकर साइट के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया. यह टेस्ट साइट 1995 में बनी और जल्द ही गैरेज से दो कमरों में शिफ्ट हो गए.

साइट को उपभोक्ताओं की अच्छी प्रतिक्रिया मिली, मात्र 30 दिनों के भीतर ही कंपनी अमेरिका सहित 45 देशों में सामान डिलीवर करना प्रारंभ कर दिया.

इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर, फर्नीचर, खिलौने सहित ग्रॉसरी के सामानों की बिक्री भी शुरू किया. शीघ्र ही इसने 2015 तक वैल्युएबल ब्रांड की श्रेणी में वालमार्ट को भी पीछे छोड़ दिया.

आज क्लाउड कंप्यूटिंग, ग्रोसरीज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्ट्रीमिंग, मीडिया कारोबार के कारण कंपनी का बाजार पूंजीकरण $17 खरब पहुंच चुका है.

खुद जैफ बेजॉस की निजी संपत्ति लगभग 200 अरब डालर डॉलर है, हालांकि उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक देने के बाद संपत्ति का बंटवारा करना पड़ा बावजूद इसके बेजॉस दुनिया के अमीरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं.

ऐसा भी बताया जा रहा है कि बेजॉस ने एक बार कहा था कि उनकी निगाह अंतरिक्ष अभियान पर है, शायद यही वजह है कि उन्होंने ‘ब्लू ओरिजन’ कंपनी बनाई है,

जिसका पहला अंतरिक्ष यान आने वाली 20 जुलाई को उड़ान भरेगा इस अभियान को पूरा करने के लिए ही इन्होंने सीईओ का पद भी छोड़ा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!