hindikunj

एक औरत ने क्या खूब कहा? छोटी थी जब, बहुत ज्यादा बोलती थी, माँ हमेशा झिडकती, चुप रहो ! बच्चे ज्यादा नहीं बोलते.

थोड़ी बड़ी हुई जब , थोड़ा ज्यादा बोलने पर, माँ फटकार लगाती चुप रहो ! बड़ी हों रही हों. जवान हुई जब, थोड़ा भी बोलने पर, माँ जोर से डपटती
चुप रहो, दूसरे के घर जाना है.

ससुराल गई जब, कु़छ भी बोलने पर, सास ने ताने कसे, चुप रहो, ये तुम्हारा मायका नहीं. गृहस्थी संभाला जब, पति की किसी बात पर बोलने पर, उनकी डांट मिली,
चुप रहो ! तुम जानती ही क्या हों?

नौकरी पर गई, सही बात बोलने पर कहा गया चुप रहो ! अगर काम करना है तो थोड़ी उम्र ढली जब, अब जब भी बोली तो बच्चों ने कहा
चुप रहो ! तुम्हें इन बातों से क्या लेना.?

बूढ़ी हों गई जब, कुछ भी बोलना चाहा तो सबने कहा चुप रहो ! तुम्हें आराम की जरूरत है.

इन चुप्पी की तहों में, आत्मा की गहों में बहुत कुछ दबा पड़ा है, उन्हें खोलना चाहती हूँ, बहुत कुछ बोलना चाहती हूँ

पर सामने यमराज खड़ा है, कहा उसने चुप रहो ! तुम्हारा अंत आ गया है और मैं चुपचाप चुप हो गई, हमेशा के लिए.

{DISCLAIMER: सोनी आजाद के अपने निजी विचार हैं} 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here