एएनम संविदा संघ की प्रदेश संयोजक को नज़रबन्द करना निंदनीय: जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान

  • अपने हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करना अपराध नही: निर्मला
  • भाजपा का घिनौना चेहरा उजागर हो चुका है, 2022 में जनता जवाब देगी: निर्मला

गोरखपुर/नेताजी सुभाष नगर: एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय को लखनऊ न जाने का निर्देश देते हुए जिला प्रशासन ने उनके घर पर पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लगाते हुए नजरबंद कर दिया है.

प्रेमलता पांडेय संविदा एएनएम की माँगों को लेकर लखनऊ जाकर मुख्य सचिव से मिलने जाने वाली थीं. एएनएम संविदा संघ पिछले कुछ महीनों से प्रदेश की 16 हजार संविदा एएनएम के गृह जनपद स्थानान्तरण,

समायोजन होने तक 25 हजार रूपए मानदेय देने, रिक्त पदों पर समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं. आंदोलन के तहत विधायकों, सांसदों, मंत्रियों को ज्ञापन दिया जा रहा था और अपने काम की जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा था.

gorakhpur news line

इस सम्बंध में एएनएम संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय, कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने जाने वाली थीं.

किन्तु प्रेमलता पांडेय से सम्पर्क के दौरान पता चला कि उन्हें नज़रबन्द कर दिया गया है. इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष ने कहा कि- ” सरकार का यह रवैया जनहित में नही है, यदि कोई महिला, कर्मचारी, छात्र या कोई संगठन अपने मुद्दों को लेकर आवाज उठाता है तो

ये सरकार उसे देशद्रोह जैसे मुकदमो में फर्जी फंसा देती है या नज़रबन्द कर देती है.” अपने हक की आवाज उठाने वाले हर नागरिक भाजपा सरकार में अपराधी कहलाता है,

तानाशाही रवैया सरकार का जनता के लिए अच्छा नही, जनता सरकार इसलिए चुनती है कि वो उनकी परेशानियों का हल निकाल सके.

यहाँ तो भाजपा सरकार से यदि कोई अपनी परेशानी लेकर बात करे या आवाज उठाये तो उसे सरकार का विरोधी समझ गिरफ्तार कर देते हैं.

बता दें कि प्रेमलता पांडेय संघ के पदाधिकारियों सहित अपनी मांगों को लेकर 23 जुलाई को लखनऊ जाकर मुख्य सचिव से मिलने की योजना बनायी थीं.

इसके लिए संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय गुरूवार को लखनऊ जाने वाली थीं लेकिन आज शाम को प्रेमलता पांडेय को एक अधिकारी ने बुलाया और उन्हें 23 जुलाई तक घर में ही रहने और कहीं बाहर न जाने का निर्देश दिया.

प्रेमलता पांडेय नेताजी सुभाष नगर में रहती हैं. देर शाम श्रीमती पांडेय के घर पर पांच पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई. एएनएम संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय ने बताया कि उन्हें और उनके पति के घर में नजरबंद कर दिया गया है

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!