किरण खेर के लिए वोट मांग रहे थे अनुपम खेर, दुकानदार ने जब दिखाया 2014 का घोषणापत्र तो चुपचाप खिसक लिए


BY- THE FIRE TEAM


अनुपम खेर चंडीगड़ में आजकल अपनी वाइफ और बीजेपी कैंडिडेट किरण खेर के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। इसके लिए अनुपम खेर घर-घर यानी डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं।

वोट मांगने के सिलसिले में अपनी टीम के साथ अनुपम खेर एक दुकान में पहुंचे तो दुकान में मौजूद व्यक्ति ने अपने हाथ में बीजेपी का पिछला घोषणापत्र या मैनिफेस्टो अपने हाथ मे उठा लिया।

जब दुकानदार ने अनुपम खेर से बीजेपी के 2014 के मैनिफेस्टो में किये हुए वादों के बारे में पूछना शुरू किया तो अनुपम खेर बिना कोई जवाब दिए वहां से खिसक लिए।

दुकानदार ने 2014 का मैनिफेस्टो अनुपम खेर को दिखाकर उनसे पूछा की क्या आप बता सकते हैं 2014 में बीजेपी द्वारा किये हुए वादों में से कितने वादे पूरे हुए हैं।

अनुपम खेर के इस रिएक्शन को लेके उनका सोशल मीडिया पे खुलकर मजाक भी बनाया जा रहा है कि वे बिना जवाब दिए चले गए।

https://twitter.com/scribe_prashant/status/1126011899882029057


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!