प्राप्त सूचना के मुताबिक ‘अपना दल'(S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजनीति के विषय में टिप्पणी करते हुए कहा है कि-
“यह संभावनाओं का खेल है जिसमें भविष्य में कुछ भी संभव है. आगामी चुनाव में मेरी पार्टी एनडीए में शामिल है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, राजनीति संभावनाओं का खेल, कुछ भी संभव https://t.co/DFI2r7rkVi
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) December 12, 2021
भाजपा के साथ उनके गठबंधन को आधार बनाते हुए कहा कि विकास और सामाजिक न्याय के कॉकटेल एजेंडे के साथ वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में शिरकत करेंगी.
उनका मानना है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास बहुत अधिक हुआ है. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि विपक्षी राजनीतिक दल
अखिलेश यादव बार-बार भाजपा पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपाई केवल उनके काम पर ही फीता काटने का कार्यक्रम चला रहे हैं, वह कुछ नया नहीं कर रहे हैं.
इसका जवाब देते हुए अनुप्रिया ने कहा कि किसी भी सरकार के अच्छे काम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी नई सरकार की होती है.
मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जितने भी मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट बने उनका उद्घाटन हुआ वह सब इसी का नतीजा है.
प्रदेश में लटकी 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी राय देते हुए अनुप्रिया ने बताया कि-
“सरकार इससे जुड़े आरक्षण के मुद्दे को लेकर गंभीर है और जल्द ही इसका कोई सकारात्मक हल निकाल लेगी.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नॉट फाउंड सूटेबल का विकल्प
समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिस पर किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने की भी पूरी संभावना बन रही है.