अनुप्रिया पटेल ने भाजपा के हिंदुत्व वाले विचारों से झाड़ा पल्ला कहा, मुस्लिम हमारे लिए अछूत नहीं हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.

अब तक राजनीतिक दलो के नेताओं की बयानबाजियों की बात करें तो आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल ही रहा है.

चुनाव के इतने करीब आने के बाद अपना दल (यस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने भाजपा से गठबंधन करने के बावजूद कहा कि-

“वह भले भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं किंतु उनकी पार्टी का हिंदुत्व और उससे जुड़े मुद्दे से कुछ भी लेना देना नहीं है.

https://twitter.com/DeshDuniyaToday/status/1490733569190227970?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490733569190227970%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FDeshDuniyaToday2Fstatus2F1490733569190227970widget%3DTweet

उनकी पार्टी के लिए मुस्लिम अछूत नहीं हैं. हमारी पार्टी धार्मिक राजनीति नहीं करती है और हम सामाजिक न्याय के लिए खड़े हैं तथा इसी में विश्वास करते हैं, यही हमारी विचारधारा है.”

अनुप्रिया ने पार्टी के इतिहास को याद दिलाते हुए बताया कि जब मेरी पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल जीवित थे तो मेरी पार्टी के पहले विधायक हाजी मुन्ना एक मुसलमान थे,

इन्होंने प्रतापगढ़ सदर सीट से जीत हासिल किया था. इनके अतिरिक्त कई मुस्लिम अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

इसलिए मेरी पार्टी के लिए मुस्लिम अछूत नहीं है और मैं उम्मीदवारों को उनके मजहब के चश्मे से कभी नहीं देखती हूं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!