उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आती तारीखों के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता अड्ड-बड्ड बयानबाजी से लेकर पाला बदलने तक कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं.
समाजवादी पार्टी में जहां एक तरफ लगातार भाजपा मंत्री और विधायक टूट कर जुड़ते चले जा रहे हैं वहीं यादव परिवार की ही
एक चर्चित चेहरा अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामकर राजीनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दिया है.
https://twitter.com/aparnayadav01/status/1483684423237206020?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483684423237206020%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Faparnayadav012Fstatus2F1483684423237206020widget%3DTweet
भाजपा की सदस्यता लेते हुए अपर्णा ने कहा है कि- “वह हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित थी. मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है.
मेरे लिए राष्ट्र सबसे पहले है मै राष्ट्र की आराधना के लिए निकली हूं. अपनी क्षमता के अनुसार जो भी कर सकूंगी, वह मैं भाजपा के लिए करूंगी.”
इस मौके पर उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि नेताजी मुलायम यादव की बहू आज भाजपा में शामिल हो रही हैं, मैं उनका दिल से स्वागत करता हूं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई बेटा-बेटी अथवा किसान सुरक्षित नहीं रहता है.
यहां तो अखिलेश से ज्यादा आजम खान की चलती रही है जो गुंडों को छुड़ाने के लिए फोन भी किया करते थे.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा कि भाजपा परिवार में अपर्णा यादव का स्वागत करता हूं.
मुझे खुशी है कि मुलायम यादव की पुत्रवधू होने के बावजूद अपने विचार रखे हैं, उससे लगता है कि आप भाजपा की प्रबल समर्थक हैं.