जैसा कि अरविंद केजरीवाल अपने नित् नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. इसी क्रम में पर्यावरण की समस्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने निर्णय लिया है कि वह आने वाले 6 महीनों में पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक व्हेकिल पर शिफ्ट कर जाएगी.
इस अभियान को पूरा करने के लिए केजरीवाल ने 100 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर निकालने की घोषणा के साथ ही 6000 इलेक्ट्रिक वाहन भी खरीद लिया है,
हमने तय किया है कि हम इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर जाएंगे, अगले 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही हायर किए जाएंगे – माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/DFlAOSzoqL
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2021
जिनमें लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सब्सिडी भी दी जा रही है. केजरीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि- इलेक्ट्रिक वाहन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है अन्यथा दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से मुक्त नहीं हो पाया जाएगा.
इसके लिए बकायदा सरकार अपने प्रयासों से जागरूकता अभियान भी चला रही है. अरविंद केजरीवाल ने बड़ी कंपनियों से अपील करते हुए कहा कि अपने फ्लीट में इलेक्ट्रिक वाहन लाएं,
तथा यदि पहला वाहन खरीदना है तो उसे इलेक्ट्रिक इंजन ही खरीदने की जरूरत है. आपको बता दें कि सरकार 2 व्हीलर 3 व्हीलर खरीदने पर 30,000 तक तथा फोर व्हीलर खरीदने पर डेढ़ लाख तक की सब्सिडी दे रही है.
इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मोटर मालिक को न तो कोई रजिस्ट्री फीस और ना ही कोई रोड टैक्स ही देना होगा.
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या और चुनौती के रूप में उभरा है. यहां कई राज्यों में जलने वाली पराली हो अथवा लाखों गाड़ियों का एक साथ सड़कों पर दौड़ना
जिसके कारण स्वच्छ वायु प्राप्त करना एक टेढ़ी खीर बन चुकी है. इस समस्या से निपटने के लिए केजरीवाल ने कुछ समय पहले ऑड-ईवन नंबरों वाली गाड़ियों का भी संचालन किया था.