उत्तर प्रदेश में जनता की खस्ताहाल हालत की मुख्य वजह बीजेपी है: ASP राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से राजनीतिक पार्टियों के द्वारा शुरू कर दी गई हैं. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी गोटियां बैठाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं ताकि 2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा का शासन स्थापित ना होने पाए.

इसी कड़ी में ‘आजाद समाज पार्टी’ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने यूपी क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि- उत्तर प्रदेश में जनता की जो खस्ताहाल हालत हुई है उसकी मुख्य वजह बीजेपी है.

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि- सबको शिक्षा देंगे, सबका साथ, सबका विकास के मानक पर आगे बढ़ेंगे किंतु इसने सौतेला व्यवहार किया जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में पिछड़े, आदिवासी, बौद्ध, जैनों मुस्लिम, दलितों आदि का विकास नहीं हुआ.”

पार्टी के स्थापना दिवस के दिन संपूर्ण देश में साइकिल यात्रा निकालकर सरकार के विषय में बताने तथा लोगों से ही अब पूछा जाएगा कि जनता स्वयं फैसला करे कि उसे सरकार को रखना है या वापस भेजना है.

साथ चंद्रशेखर ने दावा किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुजन समाज के लोगों का सहयोग लेकर सरकार बनाएगी.

ऐसे सभी दल जो हमारे मुद्दों से सहमत रहेंगे उनके साथ गठबंधन का रास्ता भी खुला रखा जाएगा ताकि भाजपा को रोका जा सके. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद शेखर ने कहा कि-

“मैं बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व करता हूं, अपने लोगों को तैयार करके उन्हें आश्वस्त करूंगा कि वह अपना राज्य स्थापित करें क्योंकि आज हम भाजपा के कुशासन के कारण रोजी-रोटी तक के लिए मोहताज हो गए हैं.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!