DDU कुलपति के खिलाफ 2 माह से सत्याग्रह कर रहे प्रो कमलेश गुप्त के समर्थन में उतरे ASP प्रमुख चंद्रशेखर रावण

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के स्वेक्षाचारी रवैया के कारण इसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कमलेश गुप्त विगत 2 माह से सत्याग्रह कर रहे हैं.

इनके समर्थन में ‘आज़ाद समाज पार्टी’ के मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण जो कि गोरखपुर सदर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी भी हैं ने कमलेश गुप्ता को अपना समर्थन दे दिया है.

प्रोफेसर कमलेश गुप्ता ने सीधे तौर पर कुलपति राजेश सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रोफेसर राजेश सिंह विश्वविद्यालय के नियम, परिनियम, अधिनियम, अध्यादेश तथा शासनादेश का उल्लंघन अपने कार्यभार ग्रहण करने के समय से ही लगातार करते आ रहे हैं.

इस संबंध में प्रोफेसर कमलेश ने साक्ष्यों के आधार पर शिकायत प्रेषित किया किंतु कोई कार्यवाही राजभवन द्वारा नहीं की गई. जब लगातार अनेक पत्र कुलपति को प्रेषित किए जाने लगे

तब इनके निजी सचिव पंकज एल जानी ने शिकायत की जांच कुलपति को ही भेज दिया जबकि बिना कुलपति को पद से हटाए किसी भी तरह की जांच को निष्पक्ष ढंग से कर पाना संभव नहीं है.

चंद्र शेखर आजाद ने कमलेश गुप्ता के समर्थन में कहा है कि कमलेश सर के साथ हम सदैव खड़े रहेंगे तथा उनके इस सत्याग्रह की लड़ाई में साथ देते रहेंगे.

कुलपति के विरुद्ध उनके कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितता की जांच जब तक नहीं हो जाती तब तक आपके साथ खड़ा रहूंगा.

इस मौके पर चंद्रशेखर के साथ भारी मात्रा में छात्रों, शोध विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों की भीड़ मौजूद रही.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!