पश्चिम बंगाल में भले ही भाजपा अपना चुनावी गणित नहीं सेट कर सकी किन्तु असम में उसने जोड़-तोड़ करके आख़िर कार अपनी सरकार बना लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक असम में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा को चुन लिया गया है. आज हेमंत अपने मंत्रिमंडल निर्माण के साथ राजयपाल जगदीश मुखी के समक्ष मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आपको बता दें कि हेमंत नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक एलाइंस के संयोजक हैं जो हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उभरकर अपनी दावेदारी पेश की है,
Assam: हेमंत बिस्वा सरमा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह@himantabiswa https://t.co/ua8gWufvbU
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) May 10, 2021
हालांकि सत्ताधारी एनडीए के प्रदेश में लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भी मुख्यमंत्री पद पर कौन होगा इसको लेकर अटकलें जारी थीं.
चुंकि निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा हेमंत शर्मा दोनों ही दावेदार थे किंतु एनईडीए (North East Demo- cratic Alliance) ने सरमा को नेता चुन लिए जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई.
कौन है हेमंत बिस्वा सरमा?
हेमंत की पहचान एक ऐसे राजनीतिज्ञ के रूप में है जो 2001 से 2015 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर असम के जलकुबारी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य के रूप में विधायक चुने गए.
उसके बाद मई 2016 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और असम के कैबिनेट मंत्री बने. इन्हें भाजपा ने वर्ष 2016 में ही नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक एलाइंस का प्रमुख भी बनाया और आज इन्हें मुख्यमंत्री का पद मिल रहा है.