BY- THE FIRE TEAM
बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक और बस की टक्कर से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए।
सैफई मिनी पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्व दीपक ने कहा, “कम से कम 31 घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 13 को मृत लाया गया है।”
बुधवार दोपहर में लगभग 10 बजे एक डबल डेकर निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्थिर ट्रक में जा घुसी।
बस चालक को खड़ा ट्रक नहीं दिखा जिसकी वजह से बस ट्रक में पीछे से जा टकराई।
सचिंद्र पटेल, एसएसपी, फिरोजाबाद ने कहा, “बस में 40-45 यात्री सवार थे। कई लोग हताहत हुए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। लगभग 10-14 लोग हताहत हो सकते हैं।”
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here