BY- THE FIRE TEAM
- BBAU लखनऊ में बाबासाहेब के अपमान पर बहुजन छात्र संगठन AUDSU के सैकङो छात्रों का विरोध-प्रदर्शन एवं FIT इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का भी किया पूर्ण रूप से बहिष्कार।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में AUDSU के सैकड़ो छात्र/छात्राओं ने बाबासाहेब के अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।
माननीय प्रधानमंत्री के सौजन्य के योजना के तहत होने वाले नेशनल स्पोर्ट्स दिवस के अवसर पर आयोजित FIT INDIA MOVEMENT के बैनर पर बाबासाहेब का फोटो नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय के अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) के सैकङों छात्रों ने विरोध दर्ज करते हुए FIT INDIA MOVEMENT कार्यक्रम से दूरी बनाई।
कार्यक्रम में संख्या के नाम पर कुछ नहीं था। सिर्फ कुलपति, अधिकारी और कुछ प्रोफेसर साथ में थे।
विवि प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम आयोजक समिति पर कार्यवाही नहीं होने कि स्थिति में बड़ा विरोध करने के लिये बहुजन छात्रों की सहमति बनी हैं।
बहुजन छात्रों का कहना है कि पहले अम्बेडकर भवन में बाबासाहेब की फ़ोटो एवमं कोटेशन षडयंत्र पूर्वक नहीं लगाया गया उसके बाद सिद्धार्थ छात्रावास में 8 वर्ष से लगी बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा सफाई के नाम पर हटा दिया गया।
दो महीने से बहुजन छात्रों के लगातार मांग पर भी अभी तक हॉस्टल में फ़ोटो नहीं लगाया गया और विश्वविद्यालय प्रशासन कमेटी के नाम पर बहुजन महापुरुषों की प्रतिमा लगाने से कतरा रहा है जिसके कारण बहुजन छात्रों में भारी आक्रोश व गुस्सा है।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here