अयोध्या में रैली के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना कहा बाबा ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की सरगर्मियां शांत होकर पांचवें चरण में पहुंच चुकी है.

राजनीतिक गहमागहमी के बीच राजनेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री

अखिलेश यादव ने अयोध्या में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार बनते ही क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा.

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबा ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है.

दरअसल भाजपा के नेताओं की अलग-अलग कैटेगरी है जो छोटा नेता है वह छोटा झूठ बोलता है जबकि बड़ा नेता है तो बड़ा झूठ बोलने में माहिर है.

अखिलेश यादव ने रैली में जनता से पूछा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था किंतु यह लोग किसानों को यूरिया खाद तक नहीं दिला पाए.

यहां तक कि हवाई चप्पल में रहने वाली जनता को हवाई जहाज में चलाने का वादा किया था किंतु पेट्रोल, डीजल इतना महंगा हो गया कि लोगों का गाड़ी पर चलना भी मुश्किल हो गया है.

भाजपा सरकार ने वादा किया है कि मार्च तक ही राशन मिलेगा ऐसा लगता है कि इनके पास उसके आगे का बजट नहीं है.

लेकिन समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार बनेगी तो जनता को पूरा राशन मुहैया कराया जाएगा.

आज बिजली महंगी होने के कारण बिल आने पर जनता को करंट लगता है. भाजपा के लोगों ने चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए थे उनमें से कुछ भी पुरा नहीं हुआ.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!