सपा और कांग्रेस जब ये दोनों मिलते हैं, कोई न कोई अपशकुन जरूर होता है: सीएम योगी

अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत मिल्कीपुर, अयोध्या में मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया.

इस मौके पर सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इनका वर्तमान संस्करण ‘खून चुसवा’ बहुत खतरनाक हैं.

ये दोनों जब भी मिलते हैं मानकर चलिए कि कोई अपशकुन होने वाला है. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है, ये देश के लोगों से जजिया कर वसूलना चाहते हैं.

आज जो माहौल देश के अंदर बन रहा है, इसमें हम सबको सहभागी बनना है. ये अवसर कमल चुनाव पर वोट करके लोक और परलोक दोनों सुधारने का है.

विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना है तो यह केवल भाजपा ही कर सकती है. मोदी जी भारत के विकास रथ के सारथी हैं.

महाभारत के इस युद्ध में वह श्रीकृष्ण की भूमिका में हैं और जहां मोदी जी होंगे, कमल का फूल होगा तो विजय अवश्य होनी है, वहीं, रामद्रोहियों की जमानतें जब्त होंगी.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ये तीनों केवल आज के दिन पर वोट कटवा हैं.  जब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी

और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब अयोध्या में रामजन्म भूमि पर हमला हुआ था. इस बार इन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण पर सेंध लगाने की साजिश की है.

इनका गरीबी हटाओ का मॉडल बहुत खतरनाक है. ये कहते हैं कि एक झटके में गरीबी हटा देंगे.  किसी ने पूछा कैसे हटाएंगे तो कहा कि संपत्ति का सर्वे करेंगे

और फिर जो आपके बाप, दादा की संपत्ति होगी उसमें से आधी संपत्ति ले लेंगे और समाजवादी पार्टी के गुंडों में बांट देंगे.

मोदी और योगी की ताकत की वजह से 500 वर्षों की समस्या का समाधान एक झटके में करके आपको और वर्तमान पीढ़ी को गौरव की अनुभूति कराई है.

पूरे देश के अंदर अभी तीन चरण के चुनाव बाकी हैं, लेकिन यह पहला चुनाव है जब एक ही नारा गूंज रहा है और वह नारा है फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार.

जब लोग बोलते हैं कि 400 पार कैसे? तो जनता कह देती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.

याद करिए रामभक्तों पर गोलियां समाजवादी पार्टी ने चलाई थी. ये सपा के लोग ही कहते थे कि अयोध्या में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता.

ये माफिया को अपने गले का हार बनाते थे. पूरे प्रदेश को इन्होंने तबाह करके रख दिया था. भू माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया और इतने माफिया पर माफिया इन्होंने पैदा किए कि प्रदेश का विकास बाधित हो गया.

सीएम योगी ने कहा कि राम भक्त वही जो राष्ट्र के बारे में सोचे, राम भक्त वही जो राष्ट्र की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे, राम भक्त वही जो भारत का सम्मान बढ़ाए,

राम भक्त वही जो विकास के बड़े बड़े कार्य ला दे, राम भक्त वही जो बिना भेदभाव के गरीबों के उत्थान के लिए काम करे और इसमें सबसे बड़ा नाम है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का.

हमने कहा था कि प्रदेश को माफिया की भूमि नहीं बनने देंगे, ये महोत्सव की भूमि होगी और यहां दीपोत्सव मनाया जाएगा.

आज अयोध्या में फोर लेन की कनेक्टिविटी है और मिल्कीपुर भी उससे लाभान्वित हुआ है. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और महर्षि बाल्मीकि के नाम पर है.

वहां जो भोजनालय है वो माता सबरी के नाम पर है. यहां जितने रैन बसेरा हैं वो निषादराज के नाम पर हैं। एक तरफ भाजपा है जो माता सबरी,

गुरु वशिष्ठ, माता अरुंधति, निषादराज, महर्षि बाल्मीकि को सम्मान दे रही है तो दशरथ जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज भी बना रही है और अयोध्या का विकास भी करा रही है.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित विधानसभा के संयोजक मिल्कीपुर जनार्दन मौर्य, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं महंत राजू दास , आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!