pardafas

झारखंड के दुमका में घटित ‘अंकिता कांड’ की घटना को लेकर झारखंड में सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.

इस क्रम में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अंकिता को आग से जलाने वाले आरोपी शाहरुख को जलाकर मार डालने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपए ईनाम में देने की घोषणा किया है.

महंत राजू अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हैं. अपने ऐलान को महंत ने बकायदा वीडियो जारी करते हुए कहा है कि

“अंकिता अपनी अंतिम सांस तक यही कहा कि जिस तरह से वह तड़प-तड़प कर मर रही है, वैसे ही शाहरुख को भी मौत मिलनी चाहिए. उसकी आत्मा की शांति के लिए ऐसे राक्षसों को संदेश देना जरूरी है.”

आपको याद दिला दें कि अंकिता सिंह झारखंड के दुमका की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा थी जिसे एक तरफा प्रेम में पागल शाहरुख नाम के युवक ने पेट्रोल डालकर जला दिया.

फिलहाल पुलिस ने शाहरुख तथा उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार करके एसआईटी के नेतृत्व में जांच कर रही है जिसका कुछ ही समय में निर्णय आना बाकी है.

देखा जाए तो सोशल मीडिया पर कई सारे लोग महंत राजू पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कह रहे हैं कि क्या इनको देश की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है? क्या यह वास्तव में कानून को हाथ में लेना चाहते हैं?

कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि अल्मोड़ा में तथाकथित उच्च जाति के लोगों ने एक दलित युवक की हत्या महज इसलिए कर दिया क्योंकि उसने उच्च जाति की युवती से शादी किया था. क्या इस हत्याकांड में भी इनाम दिया जाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here