अयोध्या: जमीन घोटाले को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

अयोध्या: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी करते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में बेची गई जमीन तथा उसमें हुए घोटाले का जिम्मेदार भाजपा सरकार को बताया है.

इन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अयोध्या में जमीन के सौदे उजागर हो रहे हैं लोगों के सामने सच्चाई दिख रही है. भाजपा राज्य में अयोध्या के बाहर के लोगों को मुनाफा कमाने के लिए बड़े पैमाने पर जमीन ने खरीदी और बेची गई हैं.

यहाँ अरबों रूपये के हुए भूमि घोटाले के पीछे यही सच है. इन सभी सौदों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. अपनी बात को आगे बढ़ते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि

“अयोध्या में सर्किल रेट करना बढ़ाना एक आर्थिक साजिश है जिसकी वजह से अयोध्या में भूमि घोटाले देखने को मिल रहा है. हम चाहते हैं कि अयोध्या में आस्था वालों ने नहीं बल्कि भूमाफियाओं ने जमीन खरीदी है.”

यही वजह है कि अयोध्या, फैजाबाद तथा आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा नहीं मिला है. गरीबों और किसानों से औने पौने दामों पर जमीन खरीदना एक तरह से जमीन हड़प माना जाएगा.

आज भाजपा सरकार अयोध्या में ‘विकास’ के नाम पर धांधली और जमीनों की लूट मचा रखी है, उसकी गंभीरता से जांच की मांग करते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!