- अयोध्या धाम के 131 मठ मंदिरों व सभी वार्डों में लगाई जाएंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें
- योगी सरकार ने जारी किया ढाई करोड़ का बजट, एक महीने में पूरा हो जाएगा काम
अयोध्या: जहां एक तरफ प्रभु श्रीराम की नगरी में भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है, वहीं योगी सरकार अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी के रूप में बनाने में जुटी है.
जैसा कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना है जिसको देखते हुए अयोध्या के
मठ-मंदिरों व अयोध्या धाम के सभी वार्डों को सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगाया जाएगा. योगी सरकार ने इस कार्य के लिए यूपी नेडा को ढाई करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित कर दिया है.
यहाँ बताते चलें कि अयोध्या के 131 मठ, मंदिरों व सभी वार्डों में 1500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.
इस विषय में यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि दिल्ली की कम्पनी के.एल.के को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस परियोजना का शुभारंभ सात नवंबर को होगा तथा एक माह में सभी 1500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएंगी.
इन मठ मंदिरों में लगनी है सोलर स्ट्रीट लाइटें:
अयोध्या धाम के रामसेवक पुरम, भरत आश्रम, राम धाम आश्रम, 11 मुखी हनुमान मंदिर, श्याम सदन, मौनी माझा आश्रम, जगन्नाथ मंदिर,
राम कचहरी मंदिर, करुणा निधान भवन, कनक भवन, वेद मंदिर, सद्गुरू सदन, हनुमंत निवास, बधाई भवन, बड़ी कुटी प्रमोद वन,
विअहुती भवन, रामायणी जी कुटिया, पागल दास जी मृदंग आश्रम, सीता निवास प्रमोदवन, हनुमानगढ़, कनक महल, जानकी घाट,
परमहंस आश्रम, लोटनी भवानी मंदिर तुलसी नगर, बाटी बाबा आश्रम, श्री राम दूत आश्रम, राम वल्लभा कुंज जानकी घाट सहित 131 मठ मंदिरों व वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
इस अवसर पर कार्यक्रम के पूजन पंडित दुर्गा प्रसाद के पौरोहितय में जजमान के रूप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र जी साथ चम्पत राय,
श्रीनिवास शास्त्री, रमेश राणा, अजय आजाद, अनिकेत यादव, रामप्रकाश मौर्य, संगठन मंत्री अंकुर, सुल्तान अंसारी इत्यादि लोगों की सम्मानजनक उपस्थिति रही.