उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत में अब मात्र कुछ दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में हर राजनीतिक दल अपनी प्रत्येक सीट की मजबूती खोज रहा है कि वह किस जगह से लड़े ताकि चुनाव में जीत हासिल कर सके.
भाजपा में इस समय लगातार भगदड़ मची हुई है, अभी तक उसके 8 से अधिक विधायक और मंत्री अपने पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं.
इसी क्रम में विगत कई दिनों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.? कभी कोई मथुरा सीट की बात कर रहा था तो वहीं अयोध्या, हालांकि गोरखपुर तो उनका घर है ही.
फिलहाल ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी की आलाकमान ने फैसला किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को 275, अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाएगा.
इस विषय में ऐसा बताया जा रहा है कि अयोध्या योगी आदित्यनाथ का पसंदीदा क्षेत्र रहा है, यहां के लोग उन्हें बहुत अधिक प्यार और सम्मान देते हैं.
राम मंदिर का निर्माण यहां तेजी से किया जा रहा है तथा आदित्यनाथ पार्टी के प्रमुख हिंदुत्ववादी चेहरा भी हैं.
आगामी 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होंगे, जो 7 चरणों में पूर्ण किया जाएगा.
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे, तत्पश्चात 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर अंतिम रूप में चुनाव संपन्न हो जाएगा.
इस चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा और जो भी पार्टी सरकार बनाएगी इसका पता उसी समय चल पाएगा.