मिली सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जिले में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमावडा़ गांव की निवर्तमान महिला प्रधान अर्चना राय के 38 वर्षीय पति मनीष राय की
उस समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब वह दुर्गा इंटर कॉलेज के पास भट्टे पर बैठे हुए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मनीष के सिर में गोली मारी जिसके कारण
वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े तथा बदमाश असलाहों को लहराते हुए फरार हो गए गोली की आवाज सुनकर अधिक संख्या में गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हुए.
तथा घायल मनीष को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र टीकमगढ़ ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लोगों के द्वारा पता चल रहा है कि इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश मुख्य कारण है.
मौका ए वारदात पर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश किया मनीष के परिवार की अगर बात करें तो यह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे.
इनके दो छोटे भाई अवनीश राय और अमरीश राय बाहर रहते हैं जबकि मनीष का एक पुत्र भी है. मृतक मनीष के साथ दुखद पहलू यह है अभी मात्र डेढ़ वर्षो पहले इनके चाचा को भी चुनावी मामले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,
उस सदमे से अभी परिवार बाहर भी निकला था की एक और हत्या ने सभी सदस्यों को झकझोर कर रख दिया है पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है अभी तक घटना में शामिल किन लोगों का हाथ है उसका पता नहीं चल सका है.