हाथी पर बैठकर योग करने के दौरान जमीन पर गिरे योग गुरु बाबा रामदेव

मिली सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में देश के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर आश्रम के साधु-संतों और विद्यार्थियों को योग सिखा रहे थे.

तभी अचानक योग सत्र के दौरान हाथी थोड़ा अपनी जगह से हिलने-डुलने लगता है जिसके कारण उसकी पीठ पर बैठे बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया.

Baba Ramdev Fall From Elephant While Doing Yoga, Video Viral | ਬਾਬਾ ਰਾਮਦੇਵ ਕਰ ਰਹੇ ਸੀ ਹਾਥੀ 'ਤੇ ਯੋਗਾ, ਅਚਾਨਕ ਵਾਪਰਿਆ ਭਾਣਾ, ਫਿਰ ਵੀਡੀਓ ਹੋ ਗਈ ਵਾਇਰਲ

उस समय भ्रामरी प्राणायाम दिखा रहे बाबा रामदेव थे, अचानक जमीन पर गिर पड़े. किसी गंभीर चोट के निशान तो नहीं मिले हैं किंतु उन्हें एहतियात के तौर पर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

आपको यहां बताते चलें कि बाबा रामदेव का हाथी से गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके पहले भी बाबा रामदेव एक चुनावी मंच से गिर चुके हैं, जबकि उनका साइकिल से गिरने का एक वीडियो भी लोगों ने खूब देखा था.

क्या होता है भ्रामरी प्राणायाम?

भ्रामरी मधुमक्खी के नाम पर पड़ा यह योग विधि मन को शांत करने तथा क्रोध, चिंता और निराशा को दूर करने के लिए उत्तम प्राणायाम माना जाता है.

इस योग टेक्निक की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसे दिन में किसी भी समय किया जा सकता है. इस योग को करते समय मधुमक्खी की तरह भिनभिनाने की आवाज निकाली जाती है

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!