मिली सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में देश के प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर आश्रम के साधु-संतों और विद्यार्थियों को योग सिखा रहे थे.
तभी अचानक योग सत्र के दौरान हाथी थोड़ा अपनी जगह से हिलने-डुलने लगता है जिसके कारण उसकी पीठ पर बैठे बाबा रामदेव का संतुलन बिगड़ गया.
उस समय भ्रामरी प्राणायाम दिखा रहे बाबा रामदेव थे, अचानक जमीन पर गिर पड़े. किसी गंभीर चोट के निशान तो नहीं मिले हैं किंतु उन्हें एहतियात के तौर पर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
People: Baba Ji, show some new Yoga
Baba Ramdev: Watch. This is called GDP Yoga pic.twitter.com/ap8wsUCF38— Joy (@Joydas) October 13, 2020
आपको यहां बताते चलें कि बाबा रामदेव का हाथी से गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके पहले भी बाबा रामदेव एक चुनावी मंच से गिर चुके हैं, जबकि उनका साइकिल से गिरने का एक वीडियो भी लोगों ने खूब देखा था.
क्या होता है भ्रामरी प्राणायाम?
भ्रामरी मधुमक्खी के नाम पर पड़ा यह योग विधि मन को शांत करने तथा क्रोध, चिंता और निराशा को दूर करने के लिए उत्तम प्राणायाम माना जाता है.
इस योग टेक्निक की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसे दिन में किसी भी समय किया जा सकता है. इस योग को करते समय मधुमक्खी की तरह भिनभिनाने की आवाज निकाली जाती है