बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के सभी 32 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी,

काफी लंबे दिनों से प्रतीक्षारत बाबरी मस्जिद विध्वंस का निर्णय न्यायालय द्वारा अब चुका है. इस निर्णय के तहत अदालत ने बताया कि- “बाबरी मस्जिद को गिराया जाना पूर्व नियोजित नहीं था बल्कि यह अराजक तत्वों की विषाक्त मानसिकता की भेंट चढ़ गई.”

चुंकि इस विध्वंस में बड़े नेताओं के नाम जैसे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती कल्याण सिंह आदि शामिल थे, ने अलग-अलग ढंग से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि- “राम मंदिर आंदोलन अपनी अस्मिता और पहचान को सामने रखने के लिए शुरू किया गया था और यह आज पूरा हुआ.

मंदिर निर्माण भी शुरू हो चुका है मैं अब यह कहूंगा कि जय सियाराम सबको सन्मति दे भगवान.” वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि-

“काफी लंबे अरसे के बाद एक अच्छा समाचार मिला है. बाबरी केस में स्पेशल कोर्ट का जो निर्णय आया है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा हम लोगों के लिए खुशी का दिन लेकर आया है.”

जबकि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस फैसले के विषय में तत्कालीन कांग्रेसी सरकार पर राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप मढ़ा है. योगी ने कहा कि बीजेपी नेताओं, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों, समाजसेवियों को झूठे मुकदमों में फंसा कर कांग्रेस ने उन्हें बदनाम करने का काम किया है.

इस षड्यंत्र के लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने इस फैसले का स्वागत किया है तथा यह कहा कि भारतीय न्यायपालिका ने सिद्ध कर दिया है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं.

इन नेताओं को सुनने के पश्चात कांग्रे नेता डॉक्टर रागिनी नायक ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि– हर हकीकत मजाज हो जाए, बाबरी मस्जिद अपने आप उड़न छू हो गई, कहीं कारसेवकों का जमावड़ा नहीं हुआ,

भड़काऊ भाषण नहीं दिए गए, रथयात्रा नहीं निकाली गई, संघी बेवजह इस विध्वंस का श्रेय लेते रहे, हिंसा और विनाश काल्पनिक था तथा वे सभी मूर्ख थे जो न्याय की उम्मीद लिए बैठे हुए थे.

न्यायालय के इस फैसले को पत्रकार सबा नक्वी ने कहा कि- अयोध्या अपराधिक मामलों में सभी भरी ऐसी घटना के लिए कोई सजा नहीं जिसमें बहुत सारे लोगों की जान ली. इसके लिए अकेले बीजेपी को दोष क्यों दें जब कांग्रेस के शासन मुकदमा चलाया जा सकता था.

सबा ने ट्वीट भी किया कि नया भारत: समकालीन इतिहास के सबसे बड़े सार्वजनिक अपराध के लिए किसी को दंडित नहीं किया जाएगा.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!