zee news

मिली जानकारी के मुताबिक अब पाँच वर्ष के बच्चों की माताओं के लिए रेलवे देने जा रहा है सफर की सौगात. जी हाँ, भारतीय रेलवे ने पांच साल तक के

बच्चों के लिए अलग से बेबी बर्थ बनाने पर मंथन करना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में बेबी बर्थ का सेकंड ट्रायल शुरू किया जाएगा.

इसकी सफलता के बाद सभी ट्रेनों में बेबी बर्थ को लेकर बदलाव किया जाएगा. हालांकि बच्चों की इस स्पेशल बर्थ का किराया कितना होगा इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने अभी कुछ तय नहीं किया है.

आपको याद दिलाते चलें कि मई 2022 में लखनऊ मेल में ‘बेबी बर्थ’ का ट्रायल शुरू किया गया था किंतु कुछ खामियों की वजह से इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया.

बेबी बर्थ का कांसेप्ट तैयार करने वाले नितिन देवरे ने बताया कि रेलवे चाहता है कि सफर के दौरान मां और बच्चे दोनों को पर्याप्त जगह मिल सके ताकि दिक्कतों से निजात मिले.

बेबी बर्थ को हर कोच में हर सीट के साथ लगाने की जरूरत नहीं होगी. जो यात्री टिकट बुक करते समय बेबी बर्थ को बुक करेगा रेलवे उसके लिए यह सीट एलॉट करेगा.

फिलहाल इसके लिए यात्री को टीटीइ अथवा रेलवे स्टाफ से संपर्क करने के बाद इस बर्थ को सामान्य बर्थ से अटैच करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here