माँ के जनाजे के लिए मुख्तार अंसारी क़ो जेल से पेरोल ना मिलने पर समर्थकों में सरकार के प्रति भारी रोष


BY-THE FIRE TEAM


बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी क़ो जेल से पेरोल ना मिलने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ साथ अब जनमानस में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है मुख्तार अंसारी अपनी माँ क़ो कांधा नही दे पाये थे यह मुद्दा अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है अंसारी बंधुओ के करीबी बताते है कि मुख्तार अंसारी के वकील शमशूल हसन के जरिए कोर्ट में अपनी माँ की मिट्टी में शामिल और कांधा देने के लिये अनुमति मांगी थी लेकिन रिमांड मजिस्ट्रेट ने अर्जी खारिज कर दी ।

कहा जा रहा कि रिमांड मजिस्ट्रेट ने सरकार के दबाव में अर्जी खारिज की ! अब जब इस बात की जानकारी लोगों क़ो हुई तो लोगों ने सरकार के इस कदम की कड़ी शब्दों में निंदा कर रहे है ! समाजसेवी बब्बन पांडे कहते है कि मुख्तार अंसारी क़ो उनकी माँ की ही मिट्टी में शामिल नही होने देने वाले सरकार के निर्णय से हम सब आक्रोशित है ।

विष्णुपति चौबे कहते है इंसानियत शर्मसार हो गयी ईश्वर तेरे दरबार में बेटे क़ो मिलने नही दिया गया माँ के अंतिम संस्कार में । धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर कहते है सूर्य की रोशनी के आगे अंधेरा टिक नही सकता कितना भी सितम ढा लो हमारा शेर कभी झुक नही सकता, अनिल राय, विनय राय लिखते है पानी में पत्थर ना मारो उसको भी कोई पीता है, कितना गम है आज दूसरों के लिये जीता है।

पीयूष जायसवाल, रमेश जायसवाल कहते है कि पिछली बार पिता की मौत के बाद विधायक जी क़ो उनके जनाज़े में शामिल होने के लिए अनुमति मिली थी इस सरकार ने इंसानियत और मानवता दोनों क़ो शर्मसार किया है इसका खामियाजा सरकार क़ो आने वाली समय मे भुगतना होगा ।

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!