उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सदैव अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इस समय करोना संक्रमण को लेकर उन्होंने अजीबोगरीब दावा पेश किया है.
सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि गोमूत्र के नियमित सेवन से कोरोना संक्रमण नहीं हो सकता है. इस विषय में बकायदा उन्होंने वीडियो भी जारी किया जिसमें वह गौ मूत्र पीते नजर आ रहे हैं.
बागी बलिया के बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह की जनता से अपील
"प्रतिदिन सुबह ठंडे पानी में पांच ढक्कन गोमूत्र मिलाकर पीने से नहीं होगा कोरोना" pic.twitter.com/jEiY8lXRpF— Sarvesh Pandey (@TheSarveshPande) May 7, 2021
उनका कहना है कि वह इसका नियमित सेवन करते हैं तथा पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. इतना ही नहीं वह लोगों को गोमूत्र पीने की सलाह भी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि-
“कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से भी गोमूत्र पीने से बचा जा सकता है. एक वीडियो में विधायक ने बताया है कि यह पतंजलि का गोधन अर्क है जिसे मैं स्वयं रोज सुबह खाली पेट पीता हूं.”
इसका वैज्ञानिक आधार कितना सही है यह तो मुझे नहीं पता है किंतु मैं बैरिया विधानसभा की समस्त जनता से अपील करता हूं कि इसका सेवन करें.
आज पूरी दुनिया में लोग इस महामारी के शिकार होकर मृत्यु पा रहे हैं, सब कुछ फेल हो चुका है. ऐसे में भगवान का भरोसा लेकर हमें अपने पुरखों की परंपरा को स्वीकार करना चाहिए.
यह गोमूत्र की एक बोतल मात्र ₹50 में मिलती है जिसे आप 10 दिनों तक सेवन कर सकते हैं. अगर आपके पास इतना भी नहीं है तो किसी भी गाय के गोमूत्र का नियमित सेवन कीजिए, मैं अपना निजी अनुभव आपके सामने रख रहा हूं.