quint hindi

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बुजुर्ग पति द्वारा अपनी बीमार पत्नी को इस चिलचिलाती धूप में ठेले पर लिटा कर अस्पताल ले जाने वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

इसका संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जांच करने के अतिरिक्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय सुकुल प्रजापति जो बलिया के चिलिकहर ब्लॉक के अन्दौर गांव के रहने वाले हैं.

जब उनकी बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो वे खुद ही ठेले का का इंतजाम करके अपनी पत्नी को उस पर लादकर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए यहां डॉक्टर ने एक इंजेक्शन देकर बिना पेपर और एंबुलेंस के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

किंतु उनके पास पैसे ना होने के कारण यह पियरिया बाजार के पास ठेले पर ही लेटा कर पैदल घर गया और कुछ पैसे लेकर आया फिर अपनी पत्नी को ऑटो रिक्शा से जिला अस्पताल ले गया.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद होने के बावजूद जांच के नाम पर सुकुल प्रजापति से ₹350 लिए गए.

किंतु यहां इलाज के दौरान उनकी पत्नी जोगनी की मृत्यु हो गई, कारगुजारी की हद तो तब हुई जब वहां के डॉक्टरों से

मौत के बाद शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग किया किंतु वहां के डॉक्टरों ने रात का हवाला देते हुए

प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा ही शव को ले जाने के लिए कहा, प्राइवेट एंबुलेंस के नाम पर सुकुल प्रजपति से 1100 रूपए भी लिए गए.

पीड़ित ने बताया कि वह कुछ महीने पहले ही आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था किंतु अब तक नहीं मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here