- बाँदा में आठ ट्रक गायों को मध्यप्रदेश में जिंदा दफन कर देने को लेकर किया गया “सदबुद्धि यज्ञ”
- भाजपा के राज्य में गौ माता तक सुरक्षित नही, भाजपा वालों का गौ प्रेम दिखावा है: निर्मला पासवान
विगत दिनों बाँदा जनपद के अंतर्गत नगर पंचायत नरैनी की गौशाला से वहाँ के कुछ अधिकारियों की देख-रेख में आठ ट्रक
अन्ना गायों को भरकर मध्य प्रदेश की घाटी पहाड़ी खेडॉ में छोड़ा गया जहां पर इन गायों को जिंदा ही मिट्टी और पत्थरों के बीच दफन कर दिया गया.
इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पशु आश्रय स्थल कान्हा उपवन नगर निगम गोरखपुर में
भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए “भाजपा सद्बुद्धि यज्ञ” किया गया उसके बाद ” प्रायश्चित यात्रा” निकाल कर भाजपा सरकार के कार्यो का विरोध हुआ.
Many such cases https://t.co/AmqJ9AbJVy
— a hindu (@ahindu_) December 10, 2021
इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि तथाकथित हिंदूवादी भाजपा सरकार में आज गौमाता यक सुरक्षित नही हैं,
जिस प्रकार आठ ट्रक गायों को जिंदा दफना दिया गया ये बहुत निंदनीय है, गायों के लिए जो गौशालाओं का निर्माण किया गया है,
उसमें भी गाय भूखे, प्यासे तड़प-तड़प कर मर रही हैं और उनकी देख-रेख तक सही ढंग से नही हो पा रही है.
गौमाता के लिए चुनाव के समय भाजपा वालों का प्रेम जागृत हो जाता है परंतु चुनाव बाद इसी गौमाता को भूखों दफना कर मार दिया जा रहा है.
भाजपा के शासन में, सड़कों पर भी गायें गाड़ियों द्वारा लड़कर मर जाती हैं. गायों के लिए गौशाला होने के बावजूद आज सड़को पर जगह-जगह घूमते मिल जाएंगी.
यदि आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में लाया भी जा रहा है तो अधिकारियों के देख- रेख न करने पर गायों की दुर्दशा हो रही है.
इस तरह का प्रेम तथाकथित राष्ट्रवादी भाजपा सरकार द्वारा ही सम्भव है जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है.
उक्त मौके पर उपाध्यक्ष तौकीर आलम, संजय चौबे, महेंद्र नाथ मिश्रा, गणेश मिश्रा, शीबू खान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ओसामा खान, रोहन पांडेय, राजू पासवान आदि लोग उपस्थित रहे.