बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव 2024 राम भक्तों तथा राम भक्तों के ऊपर गोली चलाने वालों के बीच लड़ा जा रहा है.
अपनी बात को धार देते हुए अमित शाह ने बताया कि समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे पर सदैव जनता को भटकाते रहे हैं.
जब भाजपा ने राम मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी तथा राहुल बाबा को आमंत्रित किया था किंतु वे पहुंचे ही नहीं.
ऐसे में मैं बांदा-चित्रकूट की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं.? आप ठीक ढंग से समझ लीजिए इस बार का चुनाव
सांसद बनने के लिए नहीं लड़ा जा रहा है बल्कि वास्तव में राम के हितैषी कौन हैं उनको परखने के लिए जनता वोट करेगी.
याद दिला दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव 2024 अपने पांचवें चरण में पहुँच चुका है. अभी प्रदेश में 25 मई को छठवें चरण के अंतर्गत सुलतानपुर,
प्रतापगढ़, फूलपुर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में
जबकि सांतवें यानि अंतिम चरण में 1 जून को महारागंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में होगा.